मध्यप्रदेश लैड बैटरी असोसिएशन ने तय किए बैटरी स्क्रैप के दाम

मध्यप्रदेश लैड बैटरी असोसिएशन ने दिनांक 13/3/2021 को जीएसटी व बैटरी स्क्रैप रेट पर विचार विमर्श के लिए आईबीसी क्लब, इंदौर में दोपहर को 1 बजे से मीटिंग रखी| मीटिंग मे सभी की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई |

मध्यप्रदेश लैड  बैटरी असोसिएशन ने तय किए बैटरी स्क्रैप के दाम

उल्लंघन कर्ता पर होगी कड़ी कार्यवाही

M P Lead and Battery Association

मध्यप्रदेश लैड  बैटरी असोसिएशन ने दिनांक 13/3/2021 को जीएसटी व बैटरी स्क्रैप रेट पर विचार विमर्श के लिए आईबीसी क्लब, इंदौर में दोपहर को 1 बजे से मीटिंग रखी| मीटिंग मे सभी की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई |

मीटिंग मे सर्वसम्मति से पी पी बैटरी के भाव 95/- kg तय किये गए । एम सी बैटरी के रेट पी पी बैटरी से 6/- kg। कम व एच् आर बैटरी के दाम 12/- kg तय किए गए|

सदस्यों ने तय किया की सर्व सम्मति से निश्चित कीमतों का कड़ाई से पालन होना चाहिए | गड़बड़ी करने वालों के लिए दंड भी निश्चित किया गया |

तय भाव से ऊपर खरीदने वाले पर पहली बार 50000/- (पचास हजार), दूसरी बार 1,00,000/- (एक लाख),  तीसरी बार 2,00,000/- (दो लाख) का जुर्माना निश्चित किया गया| यदि उसके बाद भी संबंधित व्यापारी बंधु कोई गड़बड़ी मे लिप्त पाया गया तो संगठन से बाहर कर दिया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष श्री मुकेश माहेश्वरी (Ninu Bhai) ने सदस्यों से निवेदन किया की संगठन द्वारा निर्धारित कीमतों पर ही लेन – देन करे| उन्होंने कहा की उपरोक्त भाव उनके हित के लिए निर्धारित किये गए है, कृपया सहयोग करें।

उन्होने कहा की मैसेज को गंभीरता से ले व किसी सदस्य के संज्ञान में यदि कोई  उल्लंघन कर्ता आता है तो तुरंत मोनिटरिंग कमिटी को सूचित करें।