मूलजी भाई पंसारा भारतीय बैटरी फेडरैशन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

भारत की सभी राज्य स्तर के बैटरी संगठनों को मिला कर बना फेडरैशन- फेडरैशन ऑफ इंडियन बैटरी एसोसिएशन ने 12 जून 2021 को गुजरात बैटरी उद्योग संगठन के अध्यक्ष श्री मूलजी भाई पंसारा को नया अध्यक्ष चुना। वे श्री शांति कुमार जी की जगह लेंगे ।

मूलजी भाई पंसारा एक मार्गदर्शक और प्रेरणादायी स्रोत रहे। देश मे नई टेक्नॉलजी लाना, उसे सबके लिए खोलना, सबको उनके जैसा करने मे तकनीकी-गैर तकनीकी मदद करना, ऐसे काम है जो उन्हे प्रेरणा पुरुष का दर्जा दिलाते हैं। 

गुजरात बैटरी उद्योग की एसोसिएशन बनाने मे उनकी प्रमुख भूमिका रही और वे सन 2011 से अभी तक संगठन की अध्यक्ष के तौर पर सेवा कर रहे हैं। 

लघु बैटरी उद्योग मे पहला आईपीओ लाने वाली कंपनी भी मूलजी भाई की गोल्डस्टार बैटरी ही बनी। 

उनके अखिल भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने अपने पहले संदेश मे ही कहा की देश के लघु बैटरी उद्योग को निर्यात का केंद्र बनाना चाहिए।

गुजरात बैटरी उद्योग एसोसिएशन के श्री रमेश भाई ने उनके चुनाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मूलजी भाई को प्रगति पुरुष कहना ज्यादा अच्छा होगा। वो पहली बार बैटरी बनाने की  आधुनिक मशीन देश मे लाए और सबके लिए फैक्ट्री के गेट खोल दिए। वे चाहते थे की सब लॉग देखे और आगे बढ़ें । वो सबको आगे बढ़ाना चाहते हैं। और उसके बाद बैटरी निर्माताओं की सोच और काम के तरीके मे अंतर आया और देश मे आधुनिक बैटरी निर्माण मशीनों का आना शुरू हुआ। विदेशी मशीन निर्माता लोगों को डेमो दिखने मूलजी भाई की फैक्ट्री मे लाते थे। उनका देश के लघु बैटरी उद्योग को आधुनिक बनाने मे बड़ा योगदान है। 

मूल जी भाई को राष्ट्रीयए अध्यक्ष चुने जाने पर लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।     

http://www.better-tech.net/